जनपद एवं जिला पंचायत अध्यक्ष के कार्यकाल बढ़ाने का फैसला स्वागत योग्य 

                     मीडिया प्रभारी सचिन सक्सेना के अनुसार प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्तमान हालत के मद्देनज़र बड़ा फैसला लेते हुए जिला एवं जनपद पंचायत अध्यक्षों एवं सदस्यों कार्यकाल आगामी चुनाव तक बड़ा दिया है क्योंकि वर्तमान परिस्थिति में चुनाव संपन्न होना संभव नहीं है ! उक्त फैसले की प्रशंसा करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष श्री विवेक जोशी एवं श्री बहादुर सिंह बोरामुंडला ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री का ये निर्णय उन लोगों के लिए एक उदाहरण है जो प्रदेश सरकार के हर कार्य को राजनैतिक रंग देने का प्रयास करते हैं , ये निर्णय प्रदेश में राजनैतिक शुचिता की नज़ीर प्रस्तुत करेगा  ! अध्यक्ष द्वेय के अनुसार जनप्रतिनिधि जनता एवं शासन के बिच एक सेतु के रूप में कार्य करते हैं , इस निर्णय के पश्चात ये जनप्रतिनिधि चाहे वो किसी भी दल के हो अपने क्षेत्र में प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर के वेहतर तरीके से कार्य कर सकेंगे ! मुख्यमंत्री जी के इस निर्णय से ना सिर्फ क्षेत्र की जनता लाभान्वित होगी अपितु प्रशासन को भी कार्य करने में सहयोग मिलेगा !

                     उक्त निर्णय का स्वागत करते हुए महापौर मीना जोनवाल ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी का ये निर्णय दलगत राजनीती से ऊपर उठकर जनहित में लिया गया निर्णय है क्योंकि ये राजनीती का नहीं अपितु सेवा कार्य का वक्त है ! ये इस महामारी को एकजुट होकर हराने का वक्त है ! श्रीमती जोनवाल के अनुसार ये जनप्रतिनिधि लॉकडाउन को लेकर . स्क्रीनिंग को लेकर , दवाइयां उपलब्ध करवाने को लेकर जनता को जागरूक करने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेंगे !