उज्जैन
कोरोनावायरस के बीच जहां एक और डॉक्टर पुलिसकर्मी अपनी जान पर खेलकर लोगों की जान बचा रहे हैं वही अब जिला अस्पताल में डॉक्टरों की कमी के बावजूद सिविल सर्जन द्वारा शासकीय कार्य के लिए दो डॉक्टरों को अपने साथ अटैच कर लिया है जिससे अस्पताल में मरीजों के इलाज में परेशानी आ रही है। इसे लेकर जिला अस्पताल के डॉक्टर अपनी व्यथा लेकर कलेक्टर शशांक मिश्र से मिलने पहुंचे। डॉक्टर्स ने कलेक्टर को बताया कि जिला अस्पताल में सर्दी खांसी के मरीजों को भी भर्ती किया जा रहा है। जिससे अस्पताल में कोरोना संक्रमण फैलने की संभावना बढ़ गई है। कलेक्टर ने कहा कि सर्दी खांसी बुखार के इलाज के लिए उन्होंने माधव नगर अस्पताल को आरक्षित कर रखा है। सर्दी खांसी और बुखार के लिए मरीजों को माधव नगर में भर्ती करने के आदेश दिए
कलेक्टर ने दिए आदेश अब सर्दी, खांसी बुखार के मरीजों का माधवनगर अस्पताल में होगा इलाज