कोरोना कहर: एक ही दिन में 163 नए केस, 6 मौतें भी; इंदौर में कोरोना मरीजों की संख्या 1 हजार के पार




  • उज्जैन में 27 दिन से 40 डॉक्टरों व कर्मचारियों की टीम लगातार काम कर रही है। इसी टीम में से अब एक डॉक्टर पॉजिटिव मिला है। गुरुवार को पूरी टीम जिला अस्पताल परिसर में प्रदर्शन करने लगी।




भोपाल/उज्जैन/इंदौर. लॉकडाउन का एक महीना पूरा होते-होते प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा फिर से रफ्तार पकड़ गया है। गुरुवार को भोपाल में 25 नए पॉजिटिव मिले। एक मरीज की मौत भी हो गई। इंदौर में संक्रमितों की संख्या एक हजार के पार पहुंच गई। यहां देर रात तक 84 नए मरीज सामने आए और दो लोगों की जान चली गई। तीसरे सबसे बड़े हॉट स्पॉट उज्जैन का हाल भी लगातार चौथे दिन बिगड़ा रहा। यहां 42 नए संक्रमित मिले और तीन मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।


खरगोन में 6, खंडवा, इटारसी, देवास में एक-एक नए केस सामने आए। हालांकि संक्रमितों के बढ़ते आंकड़े के बीच एक सुखद संकेत भी मिला। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि 24 जिलों में कोरोना का एक भी केस नहीं है, जबकि 14 जिलों में 10 से भी कम संक्रमित हैं। इंदौर और भोपाल में लगातार सैंपलिंग बढ़ाई जा रही है, इसलिए नए केस भले ही सामने आ रहे हो, लेकिन उनकी संख्या सीमित ही है।


इंदौर में सैंपलिंग बढ़ी तो 84 नए मरीज, आंकड़ा 1029
इंदौर में गुरुवार को 84 नए मरीज मिले। कुल आंकड़ा 1029 हो गया। यह संख्या इस लिहाज से भी अहम है कि बीते 5-6 दिन से लगातार कम मरीज सामने आ रहे थे। दो संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। यहां अब तक 55 लोगों की मौत हो चुकी है।


भोपाल : संक्रमण की रफ्तार स्थिर, 2 हजार नमूनाें में से 124 संक्रमित


भोपाल में जो 25 नए मरीज मिले हैं, वे सभी दिल्ली और स्थानीय लैब में हुए सैंपल की जांच में मिले हैं। गुरुवार को दिल्ली से 400 सैंपल की जांच रिपोर्ट आई। अब तक 1680 सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी है। गुरुवार को ही एम्स में भर्ती 68 वर्षीय मरीज की मौत हो गई। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. लक्ष्मी प्रसाद ने बताया कि मृतक जुमेराती क्षेत्र का है। उन्हें सांस में तकलीफ होने पर भर्ती कराया गया था। भोपाल में कोरोना से यह नौवीं मौत हैं। राजधानी में सैंपलिंग बढ़ने के साथ ही काेराेना के संक्रमण की रफ्तार थमने लगी है। आईसीएमआर, एम्स, जीएमसी और आईसीएमआर की लैब में से बीते चार दिन में नमूनाें की जांच रिपाेर्ट के नतीजे यह रुझान दे रहे हैं।