कोरोना योद्धाओं की सुरक्षा के फेस शील्ड का वितरण


बड़नगर- कोरोना की लड़ाई लम्बी है दोस्तो शासन दिन रात हमारी सेवा में लगे हैं लेकिन कम सुविधा में भी हमको घर पर रहना है और सुरक्षित रहना है। आज कृषि आदान विक्रेता संघ बड़नगर द्वारा  ये फेस शील्ड  जो आज दिया जा रहा है
ये फेस शील्ड हमारे आँख कान आँख को बचाता है ये कई मायने में सुरक्षा के लिए जरूरी है। लेकिन इसको कोरोना योद्धाओं के लिए दिया जा रहा है । जो योद्धाओं मैदान में लगातार डटे हुए हैं उनकी सुविधाओं का ध्यान रखते हुए ये सुविधा उपलब्ध की जा रही है उक्त बात राम कृष्ण अन्न क्षेत्र ट्रस्ट गीता भवन के ट्रस्ट के अध्यक्ष हरिकिशन मेलवानी ने कही  कार्यक्रम को विधायक मुरली मोरवाल, SDM एकता जायसवाल,SDOP घनश्याम बामनिया, थाना प्रभारी दिनेश प्रजापति, CMO कुलदीप किंशुक ,तहसीलदार सुरेश नागर ने संबोधित किया इस अवसर पर डॉ देवेंद्र स्वामी,डॉ सुयश श्रीवास्तव, बलराम मेलवानी, रवि कल्याणी,नवीन गिरधानी, मनोहर परमार,अनिल शर्मा,अजय राठौड़, विराग मिश्रा ने संचालन किया आभार अजय राठौड़ ने माना