कोविड-19 मुख्यमंत्री राहत कोष में अपने जन्मदिन के सुअवसर पर गिरवर गुर्जर (चिंकी) ने दी 1440 रु सहायता राशि भेंट की


ब्यावरा कोविड-19 कोरोना महामारी के भयंकर प्रकोप से संघर्ष कर रहे देश और प्रदेश के गरीब नागरिकों की आर्थिक मदद करने के लिए मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री राहत कोष कोविड-19 में बालक गिरवर गुर्जर पिता मोहन गुर्जर निवासी ग्राम लसूडिया गुर्जर वर्तमान निवास अंजनी लाल रोड ब्यावरा जिला राजगढ़ के द्वारा अपने जन्मदिन के लिए 1 वर्ष से गुल्लक में इकट्ठे कर रहे 1440 रुपयों को 9 अप्रैल 2020 दसवां जन्मदिन कोरोनावायरस लोक डाउन के कारण ना मनाते हुए मुख्यमंत्री राहत कोष में राशि देने का निर्णय लिया इस अवसर पर बालक ने अपने पिता के साथ SDM कार्यालय ब्यावरा पहुंचकर एसडीएम महोदय श्री संदीप अस्थाना को राशि भेंट की इस अवसर पर पिता मोहन गुर्जर शिक्षक द्वारा भी मुख्यमंत्री राहत कोष में 2100 रुपए की सहायता राशि का चेक SDM महोदय ब्यावरा को हाथों से भेंट किया और ईश्वर से प्रार्थना की कि इस महा विनाशकारी महामारी को ईश्वर हमारे देश से शीघ्र अति शीघ्र समाप्त करें!