लॉक डाउन कर्फ्यू के बीच शहर की सड़कों पर अस्वच्छता फैली बढ़ रहा डेंगू मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा


उज्जैन. सरकार के आव्हान पर जनता अपने अपने घरों में रहकर लॉक डाउन कर्फ्यू का पालन कर रही है उसी के बीच जरूरी सेवाओं में रत पुलिस जवान डॉक्टर मीडिया कर्मी और सेवा संस्थान अपनी-अपनी ड्यूटी का पालन कर रहे हैं वही नगर निगम द्वारा संक्रमण की रोकथाम के लिए शहर में सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है.
गौरतलब है कि आज देश जिस कोरोना महामारी की चपेट में है उसकी संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है नगर निगम उज्जैन द्वारा अधिकतर सफाई कर्मियों को सफाई के कार्य पर ना आने के लिए कहा गया है ऐसे में रोडो पर गंदगी का माहौल सा होने लगा है ऐसे में बड़े-बड़े डेंगू मलेरिया के मच्छरों से जनता डरी हुई है कि को रोना बीमारी से नहीं तो इस डेंगू मलेरिया से ही इंसान के प्राण जा सकते हैं डेंगू मलेरिया में भी इंसान को बुखार और सिर दर्द जैसे लक्षण दिखाई देते हैं ऐसे में अगर इन मच्छरों द्वारा हमला किया जाता है तो आम नागरिक घबरा जाता है कि कहीं उसे कोरोनावायरस तो नहीं हो गया.
निगम द्वारा शहर में नहीं हो रहा डेंगू मलेरिया जैसे मच्छरों को मारने का छिड़काव
कोरोना महामारी के चलते हैं निगम भी अपनी अपनी सेवाएं देने में तत्पर है पर वही डेंगू मलेरिया से घातक बीमारी के लिए कोई उपचार नहीं किया जा रहा है आम नागरिकों के मन में  दहशत है कि  कहीं उनको यह मच्छर  ना काट ले ऐसे मे निगम को शहर में धुए की गाड़ी अन्य तरीकों से शहर की जनता को बचाना होगा.