बोड़ा /राजगढ़ कोरोना वायरस के कारण बड़ी संख्या में बाहर कार्यरत लोग व आसपास के छेत्र में लौटे है लोगों का भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा अन्य लोगों का परीक्षण भी किया गया और उन्हें सावधानी बरतने के सख्त निर्देश दिए गए जानकारी के अनुसार इनमें पीथमपुर ओर इंदौर से आये 16 लोगों का नरसिंहगढ़ तहसील के अंतर्गत आने वाला गांव आँखखेड़ा,गुलखेड़ी, इसकी जानकारस्वास्थ्य विभाग बोड़ा टीम डॉ अजय शर्मा मेडिकल ऑफिसर बोड़ा ,अभिजीत सत्यार्थी ओर वंदना नामदेव ,उमा मेवाड़े आदि स्टाफ दुव्रा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है।
बोड़ा स्वास्थ्य विभाग मि टीम गांव गाँव जा कर बाहर से आने वालों की जांच कर रही है केंद प्रभारी अजय शर्मा ने बताया कि आसपास के गांवों में 250 से अधिक लोगो का परीक्षण किया गया,व सतत निगरानी रख रहे हे, ओर इनको घरों पर रहने की सलाह दे रहे है ।