फालतू घूमने वालों पर किया निगम ने जुर्माना


उज्जैन. आयुक्त ऋषि गर्ग के निर्देशानुसार कर्फ्यू का पालन नहीं करने वाले तथा बिना मास्क के घूमने वाले नागरिकों पर जुर्माने की कार्रवाई निगम अमले द्वारा निरंतर की जा रही है।


इसी क्रम में शहर में  स्वास्थ अधिकारी श्री धीरज मैना और श्री संजय कुलश्रेष्ठ के मार्गदर्शन में जोन क्रमांक 6 स्वास्थ्य निरीक्षक श्री अजय दावरे द्वारा निरीक्षण के दौरान हरी फाटक ब्रिज के पास एक ऑटो पार्ट्स द्वारा दुकान   खोलने व झोंन क्र  06   के विभिन्न स्थानों पर फालतू घूमने पर कुल 6200/-रु  जुर्माना किया गया।