माचलपुर, जिला राजगढ़
देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मरीजों से स्थिति अति चिंताजनक हो गई है इस स्थिति से निपटने हेतु केंद्र एवं राज्य सरकारें हर तरह के प्रयास कर रही हैं परंतु जन सामान्य इससे कतई सरोकार नहीं रख रहा है जिसके कारण पीड़ितों की संख्या में दिनोंदिन इजाफा होता जा रहा है।
कोरोना संक्रमण से निपटने एवं लोगों को जागरूक करने की दिशा में जिला पुलिस राजगढ़ द्वारा नित नए प्रयास किए जा रहे हैं इसी क्रम में एक अनूठी पहल करते हुए *''सड़क पर उतरा कोरोना"* नुक्कड़ नाटक का मंचन कर जिला पुलिस राजगढ़ एवं प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से लोगों को जागरूक किया जा रहा है जिसके लिए कोरोना एवं यमराज के पात्रों का सहारा लिया जा रहा है।
जिला पुलिस कप्तान श्री प्रदीप शर्मा के निर्देशानुसार अभी इस पहल की शुरुआत माचलपुर थाने से की गई है माचलपुर थाने के थाना प्रभारी श्री राम सिंह रघुवंशी एवं थाना स्टाफ सहित प्रशासनिक कर्मचारियों द्वारा कोरोना संक्रमण की भयावहता को दर्शाने हेतु कोरोना मस्कट एवं यमराज की वेशभूषा में माचलपुर नगर का भ्रमण कर लोगों को संक्रमण से बचने हेतु सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने साथ ही समय-समय पर हाथ एवं मुह को अच्छी तरीके से धोने एवं सार्वजनिक स्थानों पर ना जाने जैसी बातों के बारे में जागरूक किया जा रहा है।
निश्चित रूप से प्रशासन के साथ मिलकर जिला पुलिस द्वारा किए जा रहे इस प्रयास से जनसामान्य में जागरूकता देखने को मिलेगी यह उम्मीद की जा रही है कि लोग कोरोना मस्कट एवं यमराज की बातों को गंभीरता से समझने का प्रयास कर इस संक्रमण को बढ़ावा देने के बजाय लॉक डाउन एवं धारा 144 का पालन करेंगे साथ ही अन्य लोगों को जागरूक कर शासन एवं पुलिस का सहयोग करेंगे।
नाटक के दौरान कोरोना का रूप केदार राठौर द्वारा जबकि जुगलकिशोर बैरागी द्वारा यमराज की वेशभूषा में लोगों को जागरूक किया गया।
नुक्कड़ नाटक के मंचन के दौरान थाना प्रभारी माचलपुर श्री राम सिंह रघुवंशी, नायब तहसीलदार श्री नवीन चंद्र कुंभकार, कस्बा पटवारी जगदीश चौहान, राजेंद्र बर्दानिया, आशीष नागर, बने सिंह गुर्जर, कालू सिंह गुर्जर एवं आरक्षक चेतन सिंह चौहान उपस्थित रहे।
सड़क पर उतरा कोरोना, लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक करने हेतु जिला पुलिस एवं प्रशासन की अनूठी पहल