टीआई अमृता सोलंकी बेवजह बाहर घूमने वालों पर बरसी कहा :- देश के पुलिस जवान और चिकित्सक तुम जैसे लोगों की वजह से ही संक्रमित होकर शहीद हो रहे हैं



इंदौर. कोरोना से हॉटस्पॉट बने इंदौर में लगातार मरीजाें की संख्या में इजाफा हो रहा है। सोमवार देर रात आई रिपोर्ट में 18 नए पॉजिटिव मिलने के साथ ही यह आंकड़ा 900 के पार पहुंच गया है। शहर में अब तक 915 काेरोना संक्रमित सामने आ चुके हैं। 52 की मौत हो चुकी है। लगातार संक्रमण फैलने के बावजूद लोग कानून का पालन नहीं कर रहे हैं। सुबह कई संदेवनशील क्षेत्राें में बेवजह घूमने वालों को पुलिस ने डंडे से समझाया। चेकिंग के दौरान जरूरी दस्तोवज या उचित कारण नहीं होने पर पुलिस ने लाठी से पीटते हुए उन्हें घरों की ओर लौटा दिया। इसी बीच सराफा टीआई का एक वीडियो सामने आया है, इसमें वे बेवजह घूमने वालों को सबक सिखा रही हैं। पंढरीनाथ थाने के टीआई भी जवाहर मार्ग पर कुछ ऐसा ही करते नजर आए।


सराफा टीआई अमृता सोलंकी वीडियो में कहती सुनाई दे रही हैं कि सुनो... तुम किसी से भी मेरी शिकायत कर देना। मार... इसके बाद एक युवक दूसरे को जोरदार डंडा चिपका देता है... इस पर टीआई कहती हैं, अब समझ आया लॉकडाउन में बाहर निकलने पर कैसा लगता है। जब पुलिसवाला मरता है तो कैसा लगता है हमको... जब डॉक्टर मरता है तो... और तुमको तफरी करनी है। मार... इसके बाद फिर से युवक डंडा बरसाना शुरू कर देता है। मार खाने वाला भागता है तो वे कहती हैं वहीं खड़े रहो, अब बाहर निकल के बता देना। युवक को कहती हैं तूने इसे धीरे मारा... इससे चार गुना तेज तुझे मारूंगी। इसके बाद दूसरे युवक को डंडा देते हुए कहती हैं, यदि तूने धीरे मारा तो चार की आठ मारूंगी तुझे। इसके बाद दूसरे ने पिटाई शुरू की। टीआई कहती हैं हम क्यों पेशेंट बने तुम्हारे कारण.. पिटाई के बाद युवक नीचे बैठ जाता है इस पर वे उससे पूछती हैं कैसा लगा, अच्छा लगा रहा है। अब निकलोगे बाहर, पूरे मोहल्ले को शिकायत है तुमसे, रोज आकर समझाती हूं तुमको... तुमको समझाकर थक गई मैं.. इसके बाद फिर से एक युवक को डंडा उठाने का कहती हैं।


बार-बार मना करने के बाद भी ये लोग नहीं माने तो टीआई ने अपने तरीके से इन्हें समझाया। साथियों के हाथों ही एक-दूसरे को पिटवाया