उज्जैन में सोमवार कि सुबह 7 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए सातो ही प्रतिबंधित क्षेत्र के


उज्जैन। कोरोना महामारी का आतंक पूरे देश विदेश में बड़ी तेजी से बढ़ रहा है इसी के साथ उज्जैन शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। यह आंकड़ा बढ़कर आज सुबह 25 हो गया। सोमवार सुबह आई रिपोर्ट में 7 नए मरीजों की पुष्टि हुई है।  जिसके बाद टोटल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 25 पहुंच गई।
सामने आए नए 7 मरीज प्रतिबंधित क्षेत्र के हैं, जिनमें शब्बीर पिता शाहिद 75 वर्ष बेगमबाग, साजिद पिता शाकीर हुसैन 32 वर्ष नागौरी मौहल्ला, मोहम्मद हुसैन पिता इब्राहिम 65 वर्ष गौतमगंज केडी गेट, शाबिदा बी पति मोहम्मद हुसैन 60 वर्ष गौतमगंज केडी गेट, आबाद अली पिता नजाबुद्दीन 56 वर्ष कमरी मार्ग, जसीना बी पति रियाज अहमद 60 वर्ष अमरपुरा तोपखाना और मनीषा पति जयंत 60 वर्ष निवासी कमरी मार्ग शामिल है। इनमें से कुछ के परिवार को पूर्व में कोरोना पॉजिटिव पाया जा चुका है। शहर में कोरोना के चार मरीज स्वस्थ हो गये है।