बड़नगर। सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में घोषित शुष्क दिवस को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर महोदय जिला उज्जैन के निर्देशन पर व सहायक आयुक्त आबकारी जिला उज्जैन श्री के. सी अग्निहोत्री जी के मार्गदर्शन में आज दिनांक 06-05-2020 को आबकारी दल बड़नगर द्वारा अवैध मदिरा धारण, परिवहन , संग्रह , निर्माण आदि के विरुद्ध कार्यवाही हेतु वृत बडनगर मे ग्राम चिकली थाना इंगोरिया क्षेत्र में दबिश दी गई जिसमें आरोपी शांतिलाल मोगिया पिता गुलाब जी उम्र 60 वर्ष के मकान से अवैध रूप से रखी 5 लीटर कच्ची मदिरा और राम चन्द्र पिता देवाजी मोगिया उम्र 45 वर्ष के मकान से अवैध रूप से रखी 3 लीटर कच्ची मदिरा जप्त कर प्रकरण कायम किया गया। कुल 2 प्रकरण कायम किए गए कुल जप्ती 8 लिटर कच्ची मदिरा l
क्षेत्र मे निरंतर गश्त और दबिश जारी रहेगी l उक्त जानकारी प्रणव जैन आबकारी उप निरीक्षक ने दी