आज सुबह 11 और मिले कोरोनावायरस पॉजिटिव नए क्षेत्रों में तेजी से बढ़ रहा संक्रमण


उज्जैन। उज्जैन जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार तेजी से बढ़ रहा है। आज सुबह 11 कोरोना पॉजिटिव मरीजमिलने के बाद अब तक शहर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 195  हो गई है। वही जिले में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 40  हो गई है। 


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनसूईया गवली सिन्हा ने बताया कि आई रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद आज सुबह यह जानकारी सामने आई कि इसमें उज्जैन के 11 और संदिग्धों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव प्राप्त हुई है। जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों 195 हो गई है। वही मरने वालों का आंकड़ा 40 हो चुका है। कल शाम को 22 मरीज ऑडी गाड़ी से तो 11 मरीज पी टी एस से स्वस्थ होकर अपने घर की ओर रवाना कर दिए गए हैं वही कोरोनावायरस भी अब नए क्षेत्रों में फेल रहा है बड़ी बात तो यह है कि इतने दिनों तक लॉक डाउन के चलते भी यह नए क्षेत्र में कैसे पहुंच गया