बड़नगर के पूर्व विधायक उदय सिंह जी पंड्या का निधन हो गया।इनके पुत्र जितेंद्र पंड्या को पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा में टिकिट भी दे दिया था। टिकिट बदलकर बाद में संजय शर्मा को दिया गया,,,परिणामस्वरूप मुरली मोरवाल बड़नगर से विधायक बन गए। उदय सिंह पंड्या कई बार चुनाव लड़े ओर विधायक रहे,,उज्जैन के भाजपा नेता भी गमगीन
*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इनसे एक हफ्ते पूर्व की थी फोन पर हाल-चाल पूछे थे*
बड़नगर पूर्व विधायक उदय सिंह जी पंड्या का निधन