बड़नगर तहसील के विधायक मुरली मोरवाल प्रीजेंटिव पॉजिटिव आने पर इंदौर में करवाएंगे अपना इलाज


जब विधायक को ही उज्जैन के स्वास्थ्य विभाग पर भरोसा नही, तो जनता कैसे करें भरोसा, खुद इंदौर में इलाज करवाएंगे
उज्जैन जिले की बड़नगर तहसील के कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल प्रीजेंटिव पॉजिटिव पाए गए हैं ।वे इलाज कराने के लिए इंदौर जा रहे हैं इस बात की खुद विधायक ने पुष्टि की है।


आज सुबह जो कोरोना की रिपोर्ट आई है उसमें चार पॉजिटिव बड़नगर के हैं । इनमें से दो जो डाउटफुल पॉजिटिव है। उसमें विधायक मुरली मोरवाल और उनके परिवार के एक अन्य सदस्य भी शामिल है। 


विधायक लाक डाउन के बाद से ही लगातार सेवा कार्य में लगे हुए हैं ।इसी वजह से वे भी इसकी चपेट में आ गए । विधायक ने कहा कि 5 लोग पहले भी संभावित पॉजिटिव आए थे जिन्होंने  बड़नगर से इंदौर पहुंचकर इलाज करवाया और ठीक हो गए !