ब्रेकिंग न्यूज़ : आज आए 23 कोरोना संक्रमित मामले, 9 बड़नगर के

उज्जैन। कोरोना का असर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में 23 कोरोना संक्रमित मामले सामने आए है। जिनमें अंकपात मार्ग पर 3, आर्य समाज मार्ग पर 3, बेगमपुरा में 2, अब्दालपुरा, कतिया बाखल, सहित अन्य क्षेत्रों के निवासियों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई। जिससे अब जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 504 हो चुकी है। वहीं मौत का आंकडा 51 तक है। आज तक जिले के कोरोना डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 218 हो गई है अब तक एक्टिव मरीजों की संख 235 है।