उज्जैन। उज्जैन जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार तेजी से बढ़ रहा है। आज सुबह 16 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद अब तक शहर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 235 हो गई और दो की मौत हो चुकी है वही जिले में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 45 हो गई है। अभी तक 70 से ज्यादा लोग ठीक होकर अपने-अपने घर पहुंच गए है। अभी तक 45 लोग अपनी जान गंवा चुके है।
आज सुबह जारी कोरोना बुलेटिन में कुल 16 लोगों के पॉजिटिव होने की जानकारी दी गई है। जिसमें जगदीश गली नयापुरा की 78 वर्षीय महिला, 57 वर्षीय महिला, 27 वर्षीय युवक, 18 वर्षीय युवती, 50 वर्षीय पुरुष, 45 वर्षीय महिला, 22 वर्षीय युवती, 25 वर्षीय महिला सहित एक ही परिवार के कुल 8 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। इनके साथ ही अब्दालपुरा के 62 वर्षीय पुरुष, बहादुरगंज मे 55 वर्षीय पुरुष, मिर्जा नईम बैग मार्ग तेलीवाड़ा पर 46 वर्षीय महिला, ढांचा भवन मे एक ही परिवार के 28 वर्षीय पुरुष, 4 वर्षीय बालक व 25 वर्षीय महिला पॉजिटिव होने के साथ ही आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के 36 वर्षीय डॉक्टर निवासी शिवांश पैराडाईज आगर रोड व महानंदानगर सेक्टर ए से 44 वर्षीय पुरुष की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। कोरोना बुलेटिन मे जिन दो मृतकों का बताया गया है उनके नामों की अभी कोई जानकारी नहीं लग पाई है। साथ ही हम आपको यह भी स्पष्ट करना चाहते हैं कि मालीपुरा क्षेत्र से कोई भी नया पॉजिटिव नहीं पाया गया है।
रिपोर्ट में बहादुरगंज निवासी कांग्रेस नेता को कोरोना पॉजिटिव बताया गया है। जिन्हें सास लेने में तकलीफ के कारण सीएचएल, आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था जहां हालत में कोई सुधार न होने पर कल रात्रि को ही उन्हें इंदौर अरविंदो हॉस्पिटल ले जाया गया है। अन्य संक्रमितो में एक डॉक्टर के साथ ही एक ही परिवार के पति पत्नी और पुत्र के साथ मालीपुरा के एक पार्षद के भतीजे सहित अन्य 2 लोगों के संक्रमित होने की भी पुष्टि सूत्रों ने की है। खबर यह भी आ रही है कि 2 दिनों पूर्व नयापुरा जगदीश गली में मिले कोरोना पॉजिटिव के परिवार के लगभग आधा दर्जन से अधिक लोगो की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।