उज्जैन। उज्जैन जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार तेजी से बढ़ रहा है। आज सुबह 10 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद शाम को सात और पॉजिटिव मरीज मिले हैं अब तक शहर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 173 हो गई है।
जिसमें 58 वर्षीय महिला निवासी गांधी चौक बड़नगर, 45 वर्षीय महिला, 45 वर्षीय पुरुष निवासी कार्तिक चौक, 45 वर्षीय पुरुष कुमार वाड़ी, 56 वर्षीय पुरुष जैन कॉलोनी नयापुरा, 60 वर्षीय पुरुष गोंसा दरवाजा, 70 वर्षीय पुरुष आंग्रे का वाड़ा, 18 वर्षीय युवती आंग्रे का बाड़ा, 42 वर्षीय महिला आंग्रे का बाड़ा, 14 वर्षीय बालिका आंग्रे का बाड़ा, 41 वर्षीय पुरुष ब्राह्मण गली बहादुरगंज, 25 वर्षीय पुरुष बड़नगर, 27 वर्षीय पुरुष बड़नगर, 25 वर्षीय पुरुष बड़नगर, 30 वर्षीय महिला नटराज टॉकीज बड़नगर, 40 वर्षीय पुरुष केडी गेट से संक्रमित पाए गए है l आज सुबह तीन लोगों की मौत की रिपोर्ट आई है जिससे जिले में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 35 हो गई है।