उज्जैन l कोरोनावायरस के बीच एक और जहां त्राहि-त्राहि मची हुई है वही मध्यप्रदेश में अधिकारियों के तबादले का दौर जारी है उज्जैन में पदस्थ पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर का भोपाल मैं सहायक पुलिस महानिरीक्षक पद पर स्थानांतरण हो गया है उनके स्थान पर उज्जैन के नए एसपी मनोज कुमार सिंह बने मनोज कुमार सिंह वर्तमान में आगर जिले में एसपी के पद पर मनोनीत थे उज्जैन में पदस्थ एसपी अतुलकर ने कई बदमाशों को सबक सिखाएं हैं मिशन पवित्र चलाकर बदमाशों पर सख्त कार्रवाई की l