दंत रोगियों को परामर्श देंगे डॉ. दिल्लीवाल


उज्जैन। कोविड 19 कोरोना वायरस के कारण शहर के अधिकतम दंत चिकित्सालय बंद होने के कारण कई दंत संबंधित मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को देखते हुए डॉ. हितेश दिल्लीवाल द्वारा दोपहर 12 से 3 बजे तक परामर्श दिया जा रहा है। डॉ. दिल्लीवाल फ्रीगंज स्थित वसावड़ा पेट्रोल पंप के समीप दंत रोगियों को परामर्श देंगे। डॉ. दिल्लीवाल ने बताया कि इमरजेंसी में दंत रोग से पीड़ित व्यक्ति उनके मोबाईल नंबर 9893117577 पर संपर्क कर परामर्श ले सकता है। डॉ. दिल्लीवाल ने बताया कि कर्म योध्दाओं के रूप में कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे पुलिस विभाग के लिए परामर्श निःशुल्क रहेगा।