धरना प्रदर्शन को लेकर हुई गिरफ्तारी के विरोध में मुख्यमंत्री का पुतला जलाने की चेतावनी देने वाले शिवराज सिंह चंद्रावत को लिया हिरासत में


















पूर्व उज्जैन उत्तर विधायक बटुक शंकर जोशी से लेकर तराना विधायक महेश परमार और शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश सोनी के साथ-साथ सुरेंद्र मरमट, सोनु शर्मा, वीनू कुशवाहा सहित तमाम कांग्रेसियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने से नाराज हुए एक कांग्रेसी कार्यकर्ता ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला चलाने का ऐलान शनिवार रात को सोशल मीडिया के माध्यम से ही कर दिया था ।इसके बाद प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो गया था ।सोशल मीडिया पर कांग्रेसी कार्यकर्ता शिवराज  ने पोस्ट वायरल कर कहा था कि मैं दोपहर 12:00 बजे निज निवास पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन करूंगा। इसी को लेकर  प्रशासन द्वारा  शिवराज को  समझाने की कोशिश की गई थी  की  वह शहर में लगी तमाम धारा का उल्लंघन  ना करें फिर भी  शिवराज द्वारा ना मानने पर जीवाजी गंज पुलिस की टीम  दोपहर की  12:00 बजे ने  के पहले ही कांग्रेस नेता शिवराज के घर पहुंच गए और  कार्यकर्ता  शिवराज को हिरासत में ले लिया मामले की तहकीकात पड़ताल कर शिवराज को हिदायत देकर छोड़ दिया गया है । वही लॉक डाउन दौरान पुतला जलाने और अपने वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ प्रकरण दर्ज होने से नाराज कांग्रेसी कार्यकर्ता ने जो निष्ठा और समर्पण का भाव कांग्रेस के प्रति दिखाया उससे कांग्रेसियों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है ,,कि कई बड़े नेता अपने-अपने घरों में इस पूरे प्रकरण के दौरान बैठे रहे और किसी ने कोई एक्शन नही दिखाया, वहीं छोटे से कार्यकर्ता शिवराज सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन करने की ठानी !