उज्जैन। पुलिस अधीक्षक जिला उज्जैन मनोज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य का भी लगातार ध्यान रखा जा रहा है इस हेतु दो सैनिटाइजेशन टीम तथा दो टेंपरेचर स्क्रीनिंग टीमें काम कर रही हैं। temperature screening टीमें लगातार स्वास्थ्य का परीक्षण करती हैं। संपूर्ण जिले में लगे पुलिस बल का स्पॉट पर जाकर स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है तथा जिसका तापमान लगातार बढा नजर आता है उसका ऑक्सीजन लेवल चेक करके आइसोलेट किया जाता है व लगाता निरीक्षण में रखा जाता है। इस टीम के प्रभारी सूबेदार मनीष शुक्ला सहायतार्थ कंपाउंडर व्यास, आरक्षक बाबूलाल, आरक्षक राहुल, आरक्षक प्रीतम, नव आरक्षक गौरव पांडे है। आज इस टीम द्वारा कंटेनमेंट एरिया में लगे समस्त बल, चिंतामन जवासिया, आचार्य शेखर आश्रम, हरी फाटक ब्रिज, थाना नीलगंगा, प्रकाश नगर चौराहा, सिंधी कॉलोनी, कृष्णा पार्क कॉलोनी ,नानाखेड़ा चौराहा, लाल गेट चौराहा, प्रशांति धाम, निनोरा टोल नाका , पंथपिपलाई, रामवासा, थाना नागझिरी, राजेंद्र सूरी शोध संस्थान, एसआर पेट्रोल पंप, सैफी पेट्रोल पंप, निकास चौराहा, थाना कोतवाली, क्षीरसागर, कोयला फाटक, थाना माधव नगर, टावर चौक, तीन बत्ती में स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
इसी प्रकार शहर में दो सैनिटाइजेशन टीमें चलाई जा रही है जिसके प्रभारी एमटीओ हरी नारायण पाटीदार हैं सहायतार्थ आरक्षक नरेश एवं देवेंद्र हैं। जिनके द्वारा आज दिनांक को मालीपुरा पीपल वाली गली, मालीपुरा दौलतगंज स्कूल वाली गली, क्वार्टर गार्ड, होटल मुस्कान, होटल कबीर, आराध्या होटल, होटल ग्रांड कंटेनमेंट एरिया, सरदारपुरा, कोयला फाटक, मोहन नगर चौराहा, बीमा चौराहा, तेलीवाड़ा, दूध तलाई कंटेनमेंट एरिया, इंदौर गेट पॉइंट ,बेगमपुरा कंटेनमेंट एरिया ,सतीपुरा कंटेनमेंट एरिया, दौलत गंज चौराहा, मुंगी तिराहा, राम वासा, पंथपिपलाई, निनोरा नाका, प्रशांति धाम, शांति पैलेस, पुलिस ऑफिसर्स मैस, प्रकाश नगर कंटेनमेंट एरिया, सिंधी कॉलोनी ,कवेलू कारखाना, अस्थाई जेल माधव कॉलेज आदि पॉइंट सैनिटाइज किए गए।
इस समय उज्जैन पुलिस के आरक्षक विजय का कोरोना पॉजिटिव आने के कारण अरविंदो मेडिकल कॉलेज इंदौर में इलाज करवाया जा रहा है तथा प्रधान आरक्षक रघुनंदन पटेल कोरोना पॉजिटिव आने के कारण (asymptomatic) पीटीएस उज्जैन में इलाजरत हैं तथा इनके साथ ड्यूटी में लगे 24 पुलिस अधिकारी कर्मचारी को क्वॉरेंटाइन करके सेंपलिंग् करवाई गई है।
ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य का रखा जा रहा ध्यान, की जा रही रोज स्क्रीनिंग