लाॅकडाउन 4.0 में रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में पाबंदी और प्रस्तावित ढील का सुझाव
भोपाल. लाॅकडाउन 4.0 में रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में पाबंदी और प्रस्तावित ढील का सुझाव शुक्रवार को राज्य सरकार ने केंद्र को भेज दिया। रेड जोन में आने वाले इंदौर, उज्जैन और भोपाल में लाॅकडाउन बढ़ाने के साथ राज्य सरकार कंटेनमेंट एरिया में सख्ती के पक्ष में हैं। हालांकि रेड जोन के कंटेनमेंट क्षेत्र को बफर में बदलकर बाकी जगहों की दुकानें खोलने के साथ अन्य गतिविधियों में ढील बढ़ सकती है।
राज्य सरकार ने प्रस्ताव दिया है कि कंटेनमेंट एरिया का दायरा बढ़ाकर उसे बफर बना सकते हैं। उदाहरण के लिए भोपाल का जहांगीराबाद कंटेनमेंट एरिया है तो उसके आसपास एक-दो किमी का क्षेत्र और लेकर उसे बफर घोषित किया जा सकता है। इसमें सख्ती रखी जाए और इसके बाहर के क्षेत्र में ढील बढ़ाई जाए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शासन को मिले सभी सुझावों की समीक्षा की और देर शाम गृह विभाग ने इसे केंद्र को भेज दिया। मप्र सरकार का मानना है कि 17 मई को लाॅकडाउन 3.0 पूरा होने के बाद केंद्र सरकार आगे की गाइडलाइन राज्यों को भेजेगी। इसी के आधार पर गतिविधियां बढ़ेंगी।