कलेक्टर आशीष सिंह ने बड़नगर का दौरा किया ओर कर्फ़्यू को ओर सख्ती से पालन करने का निर्देश एसडीएम को दिए


बड़नगर। अनुविभागीय अधिकारी एकता जायसवाल ने बताया कि नगर  में  8 पॉजिटिव आए आठो ही मकवाना परिवार के है उन सभी व्यक्तियों को उज्जैन आरडी  गार्डी में शिफ्ट किया गया अब तक बड़नगर में निजामुद्दीन परिवार ,वेद परिवार ,दिलीप गुप्ता हॉस्पिटल ,सेन परिवार ,मकवाना परिवार  के सदस्यों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है .प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास कर इस संक्रमण को रोकने हेतु कंटेंटमेंट क्षेत्र बनाए गए ,चिन्हित कर लोगों को कोरnटाइम सेंटर में रखा गया. बड़नगर में 29 एक्टिव केस पॉजिटिव है जिसमें से 14 व्यक्ति RD में एवं 15 व्यक्ति इंदौर में भर्ती है

नवागत कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा बड़नगर के कंटेंटमेंट क्षेत्र एवं इंद्रप्रस्थ स्थित संस्थागत कोरेन्टाइम सेंटर का दौरा भी किया गया जहां उन्होंने इंद्रप्रस्थ में क्वॉरेंटाइन किए गए वेद परिवार के सदस्यों से चर्चा  की साथ ही कलेक्टर द्वारा मौलाना स्थित गेहूं उपार्जन केंद्र का निरीक्षण कर  कृषको की समस्याओं को जाना गया एवं उसे शीघ्र अति शीघ्र दूर करने के निर्देश भी दिए गए .कलेक्टर द्वारा कर्फ्यू को और अधिक सख्ती से लागू करने के निर्देश एसडीएम को दिए ,होम डिलीवरी व्यवस्था को निरंतर रखने के निर्देश भी एसडीएम को दिए गए .....अब तक बड़नगर में कुल 283 सैंपल लिए गए हैं जिसमें से 239 नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त है..  पॉजिटिव से नेगेटिव हुए व्यक्तियों की संख्या 9 है ...वर्तमान में मात्र 1 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है कलेक्टर द्वारा कंटेनमेंट जोन के अलावा बफर जोन में भी निरंतर स्वास्थ्य विभाग की टीम को सर्वे करने के निर्देश दिए गए ताकि किसी भी संक्रमित व्यक्ति की पहचान तत्काल हो सके और तत्काल उसके सैंपल लेकर उसकी पहचान की जा सके साथ ही भविष्य में और अधिक सावधानी रखने की जरूरत होगी अतः सभी बड़नगर के नागरिकों से अपील है कि वह कर्फ्यू का पालन करें एवं अपने घरों में रहे घरों में रहने से ही यह संक्रमण किसी भी अन्य क्षेत्र में फैलने से बचाया जा सकता है बड़नगर में आज किसी भी प्रकार की कोई सैंपल नहीं लिए गए हैं सर्दी खांसी और बुखार के मरीजों की पहचान निरंतर की जा रही है और उन्हें सभी प्रकार की मेडिकल सहायता सिविल हॉस्पिटल बड़नगर द्वारा दी जा रही है. ग्रामीण क्षेत्र में दिलीप गुप्ता के हॉस्पिटल से संपर्क में आए सभी व्यक्तियों की पहचान कर निरंतर ग्रामों की टीम उन तक पहुंच रही है ग्रामों में लगभग 140 लोगों को कोरनटाइम किया हुआ है जिसकी निगरानी ग्राम में सचिव द्वारा की जा रही है।