कलेक्टर, एसपी ने बड़नगर के कंटेंटमेंट एरिया का दौरा किया की औचक व्यवस्था

अपर कलेक्टर दिलीप कापसे को बड़नगर के पर्यवेक्षण के लिए जिम्मेदारी दी 

 

बड़नगर - उज्जैन कलेक्टर शशांक मिश्र  एवं एसपी सचिन अतुलकर ने आज बड़नगर के उन सभी कंटेंटमेंट एरिया का दौरा किया और व्यवस्थाओं से संतोष व्यक्त किया ओर जहां कमी थी वहां निर्देश भी दिए। कलेक्टर शशांक मिश्र द्वारा अपर कलेक्टर श्री दिलीप कापसे को बड़नगर के पर्यवेक्षण के लिए जिम्मेदारी दी है वह भी बड़नगर आये ओर उन्होंने एसडीएम एकता जायसवाल से यहां की व्यवस्थाओं की सामान्य जानकारी ली । तथा ग्रामीण क्षेत्र में भी  सचिव ,सरपंच ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं कोटवार के दल द्वारा घर-घर जाकर  डॉक्टर दिलीप गुप्ता के संपर्क में आए हुए लोगों के परिजनों से चर्चा की एवं 15 मार्च से लेकर 28 मार्च तक की पूरी कांटेक्ट हिस्ट्री तैयार की जिसकी गूगल शीट तैयार की गई है प्रत्येक वह व्यक्ति जो डॉक्टर दिलीप गुप्ता के संपर्क में था अब प्रशासन की नजर में है इनमें से किसी भी व्यक्ति को कोई सिंप्टोमेटिक प्रॉब्लम नहीं है किंतु इन सभी को होम करंट टाइम कर दिया गया है इस संबंध में ग्राम में भी पर्याप्त प्रचार प्रसार कर दिया गया है

आज अनुविभागीय अधिकारी एकता जायसवाल ने बताया कि नगरी क्षेत्र में कल पॉजिटिव डॉ गुप्ता एवं उनके तीन कर्मचारियों इंदौर से एम्स में शिफ्ट कर दिया गया उनका उपचार जारी है ved परिवार की सभी 36 सदस्य जो इंदौर भेजे गए थे उनका उपचार इंदौर में जारी है उनमें से 16 सदस्यों को इंदौर में ही संस्थागत कोरोंन टाइम सेंटर में भेज दिया गया है से सभी की स्थिति में सुधार है बड़नगर में पहला पॉजिटिव प्रकरण निजामुद्दीन जांच में नेगेटिव है यह एक अच्छी खबर है बड़नगर में आज जो कोरोनावायरस सैंपल की जो रिपोर्ट आई है वह सभी रिपोर्ट नेगेटिव है रशीदा पूर्व में भी पॉजिटिव थी उसे उसी ऑडी गाड़ी शिफ्ट कर दिया गया था आज वह पॉजिटिव ही आई है बड़नगर में अब तक 8 कंटेंटमेंट एरिया बने हुए हैं जिसमें से एक ग्रामीण क्षेत्र का दिलाना में है तहसीलदार सुरेश नागर द्वारा भी आज पलदुना जाकर  वैद्  परिवार के रिश्तेदार को घर मे कोरनटाइन किया एवम  चर्चा की और उन्हें यह निर्देश दिए कि वह किसी भी स्थिति में शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का उल्लंघन ना करें अन्यथा की दशा में उनके विरुद्ध कार्यवाही की जावेगी गांव पलदूना से उनके विरुद्ध शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही थी. ग्रामीणों द्वारा भी अपने-अपने ग्रामों में सीमा बंदी की हुई है ग्रामों में भी आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति के अलावा संपूर्ण लॉक डाउन किया गया है बडनगर शहरी क्षेत्र में भी आगामी 2 दिवस संपूर्ण लॉक डाउन रहेगा किराना व्यापारी एसोसिएशन से चर्चा कर दो दिन का संपूर्ण लॉक डाउन कर दिया गया है इस दौरान वाटर प्लांट से आपूर्ति भी बंद रहेगी. मेडिकल की सारी दुकानें भी 2 दिन बंद रहेगी केवल निजी हॉस्पिटल की गुप्ता हॉस्पिटल को छोड़कर मेडिकल शॉप चालू रहेगी सिविल हॉस्पिटल के स्टाफ द्वारा लगातार कंटेनमेंट एरिया में जाकर स्क्रीनिंग का कार्य किया जा रहा है अनुविभागीय अधिकारी द्वारा विशेष मांग करने पर आज बड़नगर को स्क्रीनिंग हेतु 3 टेंपरेचर नापने की मशीन प्रदान की  है व सैंपल भी बढ़ा दिए गए हैं ।

 गेहूं उपार्जन में भी लगातार उपार्जन की गति बढ़ी है इसमें पटवारियों द्वारा लगातार पर्यवेक्षण किया जा रहा है खाद्य विभाग द्वारा सोच मेंटल के हूं बड़नगर नगरी क्षेत्र को उपलब्ध कराया गया है जिसे आज से तहसीलदार सुरेश नागर, खाद्य अधिकारी समद खान नगर पालिका सीएमओ कुलदीप किंशुक के निर्देशन में जरूरतमंदों को राशन बांटने का प्रयास शुरु आत कर दी गई है तथा  गेहूं में गरीबी रेखा का बंधन नहीं होगा आज ऐसे समाज प्रमुखों से चर्चा कर लिस्टिंग कर ली गई है जिसमें मुख्य रूप से जोशी समाज, ढोली समाज, धोबी समाज एवं नाई . समाज के लोगों को चिन्हित कर लिया गया है लॉक डाउन के दौरान जिन भी परिवारों को खाद्यान्न का संकट खड़ा हो गया है ऐसे समस्त नगरी क्षेत्र के लोगों को लगभग 200 क्विंटल गेहूं बांटा जाएगा जिसे पूरी पारदर्शी प्रक्रिया से उनके नाम और मोबाइल नंबर लेकर बांटा जाना सुनिश्चित किया गया है.