*कलेक्टर ने किराना व्यापारी एसोसिएशन एवं निगम की टीम के साथ  राशन की घर पहुंच सुविधा पर बैठक लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिये*

*कलेक्टर ने किराना व्यापारी एसोसिएशन एवं निगम की टीम के साथ  राशन की घर पहुंच सुविधा पर बैठक लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिये*


🔸कलेक्टर आशीष सिंह ने निगम आयुक्त ऋषि गर्ग के साथ नगर निगम अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक में आवश्यक निर्देश दिए। 
     
🔸वार्ड वार दुकानों की सूची बनाए,उपरांत वार्ड वार नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएं। नोडल अधिकारी राशन की घर पहुंच सेवा का व्यवस्थित संचालन सुनिश्चित करें और अपने क्षेत्र में राशन की व्यवस्था और उपलब्धता पर नियंत्रण रखेंगे। 


🔸निर्धारित नियमों के दायरे में  रिटेलर्स को डोर टू डोर राशन उपलब्ध कराने की अनुमति जारी की जाए, और इन्हे बाकायदा पास भी जारी किए जाएं। 
  🔸कलेक्टर ने  निर्देशित किया कि  किराना दुकान से कोई भी व्यवसाई अब राशन नहीं बेचेगा।  यदि इस नियम का उलंघन हुआ तो किराना दुकान सील कर दी जाएगी।  


🔸शहर के कंटेनमेंट क्षेत्रों में भी राशन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।  इसका बाकायदा प्रोफार्मा तैयार करें और उपलब्ध कराई जाने वाली किराना सामान की सूची भी तैयार करें।  


🔸बैठक में अपर आयुक्त मनोज पाठक, पवन कुमार चौहान,उपायुक्त  सुनील शाह, भविष्य खोबरागड़े, योगेंद्र पटेल, संजेश गुप्ता, अधीक्षण यंत्री धर्मेंद्र वर्मा समस्त जोनल अधिकारी, वार्ड के नोडल अधिकारी एवं किराना व्यापारी एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।