उज्जैन। उज्जैन जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार तेजी से बढ़ रहा है। आज सुबह 11 कोरोना पॉजिटिव मरीजमिलने के बाद अब तक शहर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 184 हो गई है। आज सुबह 5 लोगों की मौत की रिपोर्ट आई है जिससे जिले में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 40 हो गई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनसूईया गवली सिन्हा ने बताया कि आई रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद आज सुबह यह जानकारी सामने आई कि इसमें उज्जैन के 15 और संदिग्धों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव प्राप्त हुई है। जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों 184 हो गई है। वही मरने वालों का आंकड़ा 40 हो चुका है। जिले में अब तक 24 लोग स्वस्थ हो चुके है।