उज्जैन. कोरोनावायरस का कहर संपूर्ण देश मैं अपने चरम सीमा पर पहुंच गया है दिन प्रतिदिन नए नए संक्रमित सामने आ रहे हैं वही उज्जैन में भी प्रतिदिन भारी मात्रा में संक्रमित पाए जा रहे हैं अभी तक कोरोना मरीजो का आंकड़ा 420 पर पहुंच चुका है । इसी बात को ध्यान में रखते हुए यहां पुलिस और प्रशासन सख्त दिखाई दिया। सीएसपी रजनीश कश्यप के निर्देशानुसार बुधवार को थाना नीलगंगा, थाना महाकाल और थाना खाराकुआ में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया । वही हरीफाटक ब्रिज के पास थाना नीलगंगा के प्रभारी कुलवंत जोशी ने सघन चेकिंग अभियान चलाया । यहां प्रत्येक आने जाने वाले को चेक किया गया। जो बिना मास्क और बेवजह घूमता हुआ नजर आया तो उसे शक्ति के साथ सबक सिखाकर छोड़ा गया और बेवजह घूमने वाले को गिरफ्तार कर अस्थाई जेल भेज दिया।
वही थाना महाकाल में महाकाल चौराहा व कोट मोहल्ला क्षेत्र में थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले ने चेकिंग की ।साथ ही थाना खाराकुआ में एटलस चौराहा व छत्री चौक पर खुद सीएसपी रजनीश कश्यप मौजूद रहे । यहां बेवजह घूमने वाले लोगों को गिरफ्तार कर अस्थाई जेल भेजा।