सरकार ने अल्कोहल आधारित हैंड सैनिटाइजर के निर्यात पर लगाई रोक











नई दिल्ली.  अल्कोहल आधारित हैंड सैनिटाइजर के निर्यात पर सरकार ने रोक लगा दी है। यह रोक विदेश व्यापार महानिदेशालय, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की ओर से लगाई गई है। बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से अल्कोहल से बने हैंड सैनिटाइजर की मांग में काफी वृद्धि देखने को मिली है। 























शुरुआती दिनों में हालात कुछ ऐसे थे कि अल्कोहल आधारित हैंड सैनिटाइजर की कमी हो गई थी, हालांकि सरकार शुरू से यह कहते हुए आ रही है कि देश में सैनिटाइजर की कोई कमी नहीं। मांग बढ़ने के साथ-साथ हैंड सैनिटाइजर की काला बाजारी की घटना भी सामने आने लगी थी। जिसको ध्यान में रखते हुए सरकार ने अल्कोहल बेस्ड हैंड सैनिटाइजर की कीमत तय कर दी।