उज्जैन के बडनगर से फिर बड़ी खबर एक ही परिवार के 8 लोग पाए गए कोरोनावायरस पॉजिटिव


 गुरुवार को आई खबर जिसमे वेद परिवार के पॉजिटिव आये 6 सदस्यो की रिपोर्ट नेगेटिव आई और निजामुद्दीन के परिवार के पॉजिटिव रहे 3 लोगो की रिपोर्ट के नेगेटिव आने से नगर में जहाँ भय का माहौल कम हुआ, वही शुक्रवार सुबह आई 8 पॉजिटिव रिपोर्ट से पुनः भय का माहौल बना दिया है।


बडनगर अनुविभागीय अधिकारी एकता जायसवाल ने बताया कि आज बड़नगर में आठ पॉजिटिव और निकले हैं जो मकवाना परिवार से थे जो राजकुमार वेद का पड़ोसी परिवार था हमने प्रिकॉशन की दृष्टि से उनके सैंपल लिए थे जिससे वह पॉजिटिव हुए हैं इन सभी को हमने ऋषिका होटल में रुकवाया था जिन्हें एंबुलेंस से उज्जैन भेज दिया गया हैं यह सभी एसिंप्टोमेटिक है जिन्हें किसी प्रकार के कोई लक्षण नहीं है 2 दिन पहले सिविल हॉस्पिटल बड़नगर द्वारा ही मेडिसिंस उपलब्ध कराई गई थी... बड़नगर में अभी मात्र 8 सैंपल है जिनकी रिपोर्ट आना शेष है  बड़नगर में फिर एक ही परिवार के 8 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। यह परिवार वेद परिवार का पड़ोसी परिवार हैं।