वेद परिवार की नन्ही परी आरोही वेद की रिपोर्ट नेगेटिव्ह आई जो पहले पॉजिटिव थी


बड़नगर। नगरी क्षेत्र में आज 4 पॉजिटिव aaye हैं शिल्पी गुप्ता पूर्व से ही इंदौर अरविंदो में एडमिट थी जो पॉजिटिव आई है इसके अलावा सुनील सेन की पत्नी एवं उनका पुत्र एवं राजकुमार वेद के पड़ोसी मकवाना परिवार से एक सदस्य पॉजिटिव आए हैं इन तीनों को आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है मकवाना परिवार के सभी लोगों के सिविल हॉस्पिटल बड़नगर में सैंपल लिए गए एवं उन्हें ऋषिका होटल में संस्थागत क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है... नगरी क्षेत्र बड़नगर में एक बार घर-घर जाकर सर्वे हो चुका है आज आयुक्त महोदय के निर्देश पर पुनः घर-घर जाकर सर्वे करने के निर्देश जारी किए गए कोरोनावायरस पॉजिटिव  की संख्या को दृष्टिगत रखते हुए यह सर्वे पुनः किया जा रहा है सभी नगर वासियों से यह आग्रह है कि वह किसी भी प्रकार की बीमारी को छुपाए नहीं उस सर्वे टीम को समस्त जानकारियां दें यदि किसी प्रकार की सर्दी खासी बुखार हो तो टीम को तत्काल जानकारी दें यहां सिविल हॉस्पिटल बड़नगर में जानकारी दें .आयुष विभाग की जिलाधिकारी मनीषा पाठक से चर्चा कर एसडीएम एकता जायसवाल ने आयुष विभाग द्वारा वितरित किया जाने वाला काढ़ा वितरण करने की भी निर्देश दिए हैं कल घर-घर जाकर सर्वे करने वाली टीम उक्त  काढ़ा का भी वितरण घर-घर करेगी नगरी क्षेत्र में लगातार सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है कंटेनमेंट एरिया के अतिरिक्त जो भी एरिया है उस में बैंकों को खोलने के निर्देश दे दिए गए हैं... आज इंदौर अरविंदो से एक सुखद समाचार प्राप्त हुआ जिसमें bed  परिवार के 3 लोगों की रिपोर्ट जो पॉजिटिव थे नेगेटिव आना बताई गई है ,निजामुद्दीन जो पूर्व में पॉजिटिव था उसकी रिपोर्ट भी नेगेटिव आ गई है ,तीन  prijentive positive  वेद परिवार के सदस्य भी आज नेगेटिव आ गए हैं माया भाई जो प्रेजेंट इन पॉजिटिव थी आज की रिपोर्ट में वह भी नेगेटिव आई है  ... वेद परिवार के सभी छह सदस्यों को इंदौर के ही क्वॉरेंटाइन सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है..... ग्राम कजलाना में जो कंटेनमेंट एरिया बनाया गया था जिसमें गुप्ता हॉस्पिटल के लखन का घर था वहां सभी सदस्यों की रिपोर्ट nगेटिव आ गई है सूर्यांश पैराडाइज कंटेंटमेंट एरिया के भी सभी सदस्यों की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई ..... आज बड़नगर में स्वास्थ विभाग ने 12 नर्सों ने आमद दे दी है जो स्वास्थ्य सर्वेक्षण व स्क्रीनिंग का कार्य करेंगे उक्त समस्त नर्सों के लिए जैन समाज द्वारा गेंदा बावड़ी की धर्मशाला में रुकने की व्यवस्था करने की पेशकश की है... बड़नगर के विधायक श्री मुरली मोरवाल एवं उनके परिवार के समस्त सदस्य आज की रिपोर्ट में नेगेटिव आए हैं उन्हें 14 दिन के लिए उन्हीं के गार्डन ओमकार लीला में क्वॉरेंटाइन करने के निर्देश नगर पालिका बड़नगर को दिए गए हैं.