बड़नगर -बड़नगर विधानसभा के कांग्रेस के विधायक मुरली मोरवाल कोरोना रिपोर्ट आज संभावित पॉजिटिव आने पर विधायक मुरली मोरवाल इंदौर हॉस्पिटल में अपना इलाज करवाने रवाना हो गए और इंदौर में अपना इलाज करवाया
विधायक मोरवाल लगातार जनता की सेवा में लगे रहते हैं जब से लॉक डाउन शुरू हुआ जबसे ही आप लगातार सेवा कार्य में लगे हुए थे।उनके परिवार में उनके पुत्र शिवम की रिपोर्ट भी आंशिक पॉजिटिव आयी हैं दोनों पिता पुत्र को इंदौर भेज दिया गया है।जब से कोरोना आया जबसे ही आप लगातार सेवा में लगे हुए थे