नसीरपुर/गुना/मनोज शर्मा
नसीरपुर चौराहे के नजदीक सोसायटी की उचित मूल्य की दुकान का गेहुँ से भरा ट्रक रोड पर खड़ा होने से , घोघरा घांट से शादी समारोह से लौट रहे मधुसूदन गढ़ निवासी मोटरसाइकिल पर एक युवक के साथ महिला सवार दोनों रोड़ पर गाड़ी से गिरे , जिसमें महिला के सिर में छोटे आई है। शादी समारोह से लौट रहे अन्य साथियों की मदद से इलाज के लिए भेजा गया । सोसायटी की उचित मूल्य की दुकान से पर खड़ा करके फिर ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया । सोसायटी के सेल्समैन लाखन साहू ने बताया कि ट्रक राघोगढ़ का है।दुकान का राशन से भरा ट्रक है जो रास्ते से निकल रहा था रोड़ पर अन्य दुपहिया वाहनों के निकलने के कारण खड़ा किया गया था । आपको बता दें कि सुठालिया से उकावद रोड़ जाने वाले मार्ग पर नसीरपुर चौराहे के नजदीक ही सोसायटी के गेंहू के 317 बोरी भरे एक ट्रक राघोगढ़ के मालिक का होकर जिसमें एक बोरी 50 कि.ग्रा.की के हिसाब से भरा रोड़ पर खड़ा था जो सोसायटी की उचित मूल्य की दुकान पर उतरने का हिम्माल ने बताया है , नसीरपुर गाँव के निवासी प.जगदीश शर्मा ने बताया कि यदि रोड़ पर ट्रक नहीं होता तो यह मोटरसाइकिल सवार नहीं फिसलते या फिर यह रोड़ और छोड़ा होना था क्योंकि वारिश के कारण रोड़ के दोनों किनारों की सड़क जो गीली मिट्टी वाली है जिससे यह घटना क्षतिपूर्ण हुई है हालांकि इस मार्ग पर दिन रात हजारों वाहन निकलते हैं जबकि यह एक सिंगल रोड़ बना हुआ । देखा तो ऐसा भी जाता है कि यहाँ से अनेकानेक भारी लोडिंग के भी गुजरते हैं । और तेज रप्तार में कोई कमी भी नहीं छोड़ते। जबकि प्रशासन के आलाधिकारी भी यहाँ से साल में अनेकों बार भ्रमण करने गुजरते हैं ।
गेहूँ से भरा ट्रक में घुसी मोटरसाईकिल, महिला के सिर में चोट आई