विपरीत परिस्थितियों में प्रजातंत्र की आवाज को बुलंद किया
ब्यावरा. आपातकाल के काला दिवस 25 जून के संदर्भ में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा द्वारा गुरुवार को वर्चुअल रैली के माध्यम से जन संवाद किया. राजगढ़ स्थित जिला कार्यालय में भाजपा नेता, जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता इसमें ऑन लाइन शामिल हुए. कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ वर्चुअल रैली में अपनी सहभागिता निभाई.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि आपातकाल में इमरजेंसी के दौरान जो लोग जेल में गये. उन्हें यह तक आभास नहीं था कि वह वापस आएंगे या नहीं. प्रजातंत्र को बहाल कर पाएंगे या नहीं. बावजूद इसके विपरीत परिस्थिति में महीनों जेल में रहकर प्रजातंत्र की आवाज को बुलंद किया,उन्होंने कहा कि गलवान घाटी की रक्षा में जो सैनिक शहीद हुए वह एक परिवार के नहीं अपितु देश के सपूत थे. समूचा देश उनके साथ खड़ा है. उन्होंने कहा कि आज हम कोरोना वायरस के साये में जन संवाद कर रहे है. इस महामारी से जिन लोगों की जान गई. उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस महामारी से लड़ रहे लोगों के जल्द ठीक होने की कामना करते हुए महामारी से लडऩे वाले वारिर्यस की हौंसला अफजाई की.
ऑन लाइन कार्यक्रम में सांसद रोडमल नागर, जिला भाजपाध्यक्ष दिलवर यादव, पूर्व विधायक रघुनंदन शर्मा, हजारीलाल दांगी, पूर्व जिलाध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह चौहान, मनोज हाड़ा, ज्ञान सिंह गुर्जर, आई टी सेल जिला संयोजक एवम मंडल प्रभारी विनोद साहू, मंडल प्रभारी प्रवीण मिश्रा सहित भाजपा नेता, कार्यकर्ता मौजूद रहे । जानकारी जिला मीडिया प्रभारी रवि वडोने ने अग्निमशाल संवाददाता मनोज शर्मा को दी ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष की ऑन लाइन जन संवाद रैली में शामिल हुए भाजपाई