सामने आई सुशांत की फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट

5 डॉक्टरों के पैनल ने मौत की वजह फांसी बताई






14 जून को सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई में अपने घर पर आत्महत्या कर ली थी। मुंबई. अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामलें में फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामेन आ गई है, जिसमें पुलिस को पता चला है कि फांसी लगाने की वजह से ही सुशांत की मौत हुई है। 5 डॉक्टरों की टीम ने फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट को एनालिसिस किया है, हालांकि अभी विसरा रिपोर्ट आना अभी बाकी है। मुंबई पुलिस ने डीजी फोरेंसिक को विसरा रिपोर्ट के लिए लेटर भी लिखा है।  





शरीर पर नहीं मिले चोट के निशान


मुंबई पुलिस के अनुसार, यह सवाल खड़े हो रहे थे कि किसी ने सुशांत को गला दबाकर मारा गया है। इस पर जांच में ऐसा कुछ नहीं आया है। सुशांत के शरीर पर भी कोई स्ट्रगलिंग मार्क्स (जोर जबरदस्ती के निशान) नहीं मिले हैं और न ही नाखून से कुछ मिला है। सुशांत के सीए का मुंबई पुलिस आज स्टेटमेंट ले रही है। अब तक डॉक्टर का स्टेटमेंट भी नहीं लिया गया है।