बड़़नगर। व्यापारी महासंघ की बैठक २१ जुन को गेंदाबावड़ी स्थित मांगलिक भवन पर महासंघ अध्यक्ष विराग मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें व्यापारिक हितो को लेकर विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई व निर्णय लिए गये। बैठक में सर्वसम्मति से रविवार अवकाश का महत्वपूर्ण निर्णय नगर की १७ व्यापारिक एसोशियन सदस्यों की सहमती से लिया गया। साथ ही १५ अगस्त को नगर की प्रतिभा का सम्मान, रंगपंचमी पर्व पर गैर निकाले जाने आदि निर्णय लिए गये। वही करोना जागरुकता अभियान के तहत नगर के ७५ स्थानों पर कोरोना जागरुकता फ्लेक्स लगाऐं जाने, नगर के ७ स्थानों पर हाथ धोने के लिए ७ एसोशियन द्वारा टंकी, बेसीन, स्टेण्ड लगाऐं जाने का निर्णय भी लिया गया। बैठक में सचिव मनोज बाकलीवाल, कोषाध्यक्ष वीरेन्द्र जैन, वरिष्ठ कोषाध्यक्ष मांगीलाल औरा,विजय मेहता, संगठन मंत्री विशाल गोधा, सह-सचिव विकास वेद, अरविंद पांचाल, द्वारकाधीश यादव, नवीन गिरधाणी सहित विभिन्न संस्था के पदाधिकारी शांतिलाल गोखरु, नीतेश गोधा, नवीन चौधरी, जितेन्द्र पोरवाल, विक्की राठौड़, राजकुमार नाहर, दीपक राठौर, चंदु माहेश्वरी, पंकज जैन, जियार्उरहमान, जेनुल आवेद्दीन, मनीष जेन, सौरभ पोरवाल आदि उपस्थित थे। बैठक के अंत में भारत-चीन (एलएसी) सीमा पर गत दिनों शहीद भारतीय वीर सपुतो को दो मिनिट का मोन रखकर श्रृद्घांजलि अर्पित की गई। संचालन श्याय चोटिया ने किया व आभार प्रवक्ता अजय राठौड़ ने माना।
व्यापारी महासंघ बैठक सम्पन्न, एलएसी पर शहीद वीरजवानों को दी श्रृद्घांजली